Chhattisgarhकोरिया
शपथ लेते ही एक्सन मुड़ में नवनिर्वाचित सरपंच वर्षों से खुली नाली को ढकवाया,विकास के प्रति सक्रियता की दिखाई झलक

कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक मुख्यालय स्थित सोनहत ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच मानमति सिंह ने सोमवार को शपथ लेते ही विकास कार्यो के सक्रिय नजर आई । 4 वर्षों से खुली नाली को लोहे की जाली से ढंकवा दिया है। चौक के बीचों-बीच नाली का स्लैब 4 साल पहले टूट गया था। इसके बाद नाली खुली रह गई, जो दूर से दोपहिया और चारपहिया वाहनों को नजर नहीं आती थी। इससे आए दिन हादसे होते थे। अब तक सैकड़ों चारपहिया वाहन इसमें फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
लेकिन जिम्मेदार ग्राम पंचायत ने कभी ध्यान नहीं दिया। 4 साल में विधायक और प्रशासन के आला अफसर भी इस चौक से गुजरे, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। नवनिर्वाचित सरपंच मानमति सिंह ने इसे प्राथमिकता से लिया। शपथ लेते ही पंचों के साथ मौके पर पहुंचीं और नाली को लोहे की जाली से ढंकवाया। उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
सरपंच मानमति सिंह ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता और जिम्मेदारी होगी। इसमें पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सड़क और नालियों की सफाई शामिल है।