छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

किरंदुल के सत्यनारायण शर्मा के पुत्र आशुतोष शर्मा ने नीट2024 की परीक्षा में 720 अंकों में 710 अंक प्राप्त कर लौह नगरी किरंदुल सहित दंतेवाड़ा जिला का किया नाम रोशन…

On: June 9, 2024 3:38 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के छात्र आशुतोष शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा जिनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रकाश विद्यालय किरंदुल से दसवीं तक हुई ।और बारहवी केंद्रीय विद्यालय से हुई है। नीट 2024 की परीक्षा में 720अंकों में 710अंक प्राप्त कर किरंदुल सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन। और पूरे इंडिया में 393 रैंक प्राप्त किया है।

 

तथा सामान्य समूह में 241 रैंक प्राप्त किया है। इस नीट की परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के आशुतोष ने अपना 720अंको में 710अंक लाकर छत्तीसगढ़ में दूतीय स्थान प्राप्त किया है । आशुतोष की माता डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में स्टोनो के बाद पर कार्यरत है।

 

आशुतोष की इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरा लौह नगरी में खुशी के साथ साथ अपने आप को गौरनवित है।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!