Chhattisgarh

किरंदुल के सत्यनारायण शर्मा के पुत्र आशुतोष शर्मा ने नीट2024 की परीक्षा में 720 अंकों में 710 अंक प्राप्त कर लौह नगरी किरंदुल सहित दंतेवाड़ा जिला का किया नाम रोशन…

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के छात्र आशुतोष शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा जिनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रकाश विद्यालय किरंदुल से दसवीं तक हुई ।और बारहवी केंद्रीय विद्यालय से हुई है। नीट 2024 की परीक्षा में 720अंकों में 710अंक प्राप्त कर किरंदुल सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन। और पूरे इंडिया में 393 रैंक प्राप्त किया है।

 

तथा सामान्य समूह में 241 रैंक प्राप्त किया है। इस नीट की परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के आशुतोष ने अपना 720अंको में 710अंक लाकर छत्तीसगढ़ में दूतीय स्थान प्राप्त किया है । आशुतोष की माता डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में स्टोनो के बाद पर कार्यरत है।

 

आशुतोष की इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरा लौह नगरी में खुशी के साथ साथ अपने आप को गौरनवित है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!