close
Chhattisgarhकोरिया

मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व सेवा से पुरानी पेंशन देने हेतु एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने की चर्चा..

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

रायपुर(छत्तीसगढ़)

शिक्षको के प्रमुख मांगो पर भी हुई चर्चा

शिक्षक एल बी संवर्ग की समस्या को लेकर थानसिंह दीवान जी सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा, कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महासमुंद के साथ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से शिक्षक एल बी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन देने व क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने का ज्ञापन देकर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास में मिलकर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने उन्हें अवगत कराया कि हमारे पूर्व के नियुक्त शिक्षक साथी बिना पेंशन के सेवा निवृत्त हो रहे है, संविलियन के समय से कुल सेवा हेतु 10 वर्ष पूर्ण नही होने के कारण वे पुरानी पेंशन के लिए पात्र नही हो रहे है, यह स्थिति 2028 तक सेवा निवृत्त होने वाले सभी शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए होगा, यह अत्यंत दुखद है कि रिटायर होने वाले शिक्षक एल बी संवर्ग को न तो पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है और न ही नए पेंशन का फायदा है, वे खाली हाथ घर बैठने मजबूर होते है।

शिक्षक एल बी संवर्ग के सम्बंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग किया गया जिसमें पूर्व सेवा ( शिक्षा कर्मी पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा अवधि की गणना किया जावे।

पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर पूर्व सेवा अवधि से 20 वर्ष किया जावे।

मध्यप्रदेश की तरह पूर्व सेवा अवधि ( प्रथम नियुक्ति तिथि ) के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।

प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी, शिक्षक के रिक्त सभी पदों पर पदोन्नति शीघ्र किए जाने का पक्ष रखा गया।

सीजीपीएफ में 12% से अधिक राशि की स्वैछिक कटौती किये जाने का पक्ष रखा गया

सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु चर्चा किया गया।

देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता, कैशलेश ईलाज, युक्तियुक्तकरण, स्थानांतरण, ऑनलाइन अवकाश, एक पाली के शाला का समय 10.30 से 4.30 तक करने, पदोन्नत शिक्षकों को वेतन देने के विषय पर चर्चा किया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों की पुरानी पेंशन सहित सभी विषय की चर्चा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी मांगो को दिखवाकर निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री से मुलाकत करने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, सुधीर प्रधान, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, मनोज सनाढ्य, शैलेंद्र पारीक, योगेश सिंह ठाकुर, जितेंद्र मिश्रा, नारायण चौधरी, संतोष सिंह, भूषण लाल चंद्राकर, गोपाल जायसवाल, नंदकुमार साहू, प्रदीप वर्मा, सालिकराम साहू, देवेंद्र चंद्राकर, नवधा चंद्रा, रवि कुम्भकार, परमेश्वर चंद्रा, गेवाराम नेताम, कैलाश साहू, राहुल नेताम, बलराम तारम, आशीष नायक शामिल थे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी प्रान्तीय सहसचिव अशोकलाल कुर्रे,जिला सचिव महेश शिवहरे ,जिला प्रवक्ता चेतनारायण कश्यप उपाध्यक् सुशील जायसवाल ,रमेश नामदेव,आर जे साहू,नवीन पांडेय ,सुरेन्द्र सिंह,राकेश सिंह ब्लाक अध्यक्ष रूपेश सिंह ,रमेश गुप्ता एवं जिला कोरिया CGTA के सभी पदाधिकारियों ने सभी शिक्षक साथियों से एकजुट होकर उपर्युक्त मांगों के संबंध CGTA का साथ देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!