close

बैकुंठपुर वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी…वन जमीन पर चल रहा था अवैध खनन …

Desk बैकुंठपुर// कोरिया जिले के बैकुंठपुर वन मंडल में अंतर्गत आने वाले मनसुख सर्किल के धरमपुर बिट क्रमांक 517 में वानभूमि में अवैध कब्जा करने के मकसद से नारवा विकास के अंतर्गत बनाए गए नरवा को जेसीबी मशीन से पटानी कर खेत बनाया जा रहा था जिसकी सूचना जब वन विभाग को मिली तो मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन को जब्त कर वन विभाग के डिपो सेंटर में लाया गया और इस विषय में वन विभाग के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही के दौन राकेश कुमार पाण्डेय बीड फारेस्ट आफिसर,बीट धमपुर, फुलसाय सिंह सर्किल फारेस्ट आफिसर, सुरक्षा श्रमिक विश्वनाथ सिंह एवं समस्त ग्राम वासि मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!