HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

साहू समाज के संभागीय बैठक में बस्तर सांसद ने धर्मानांतरण पर चिंता जताई,राजेश साहू बने संभागीय अध्यक्ष राजू साहू बीना साहू उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू बने महासचिव…

Updated: 16-07-2024, 02.52 AM

Follow us:

रुपेन्द्र कोर्राम कोंडागांव – संभाग मुख्यालय जगदलपुर में साहू समाज का संभागीय बैठक पथरागुड़ा के साहू सदन में आयोजित किया गया जिसमें सातों जिला जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा,नारायणपुर, कांकेर,कोंडागांव के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहें ।बैठक का शुभारम्भ साहू समाज के आराध्य देवी माँ कर्मा की आरती के साथ किया गया। तत्पचात विभिन्न जिलों से पधारे अतिथियों का पुष्पाहार के साथ स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कोंडागांव जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने किया।संभाग के इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु नियमावली में संसोधन से पहले प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर चर्चा परिचर्चा करने के पश्चात बहुमत के आधार पर नियमों में बदलाव हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने भावनाओं से अवगत कराया गया ।

बैठक का आयोजन हरि साहू जिला अध्यक्ष बस्तर के अगुवाई में हुआ। जिसमें बस्तर सांसद महेश कश्यप भी शरीक हुए सांसद कश्यप ने सभी समाज में वर्तमान परिस्थिति में बढ़ते धर्मानांतरण पर चिंता जताते हुए इनके रोकधाम हेतु सभी को मिलजुल कर सतप्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा कि एक धर्मान्तरित व्यक्ति अपने धर्म का त्याग नहीं करता बल्कि हम सबके लिए एक दुश्मन पैदा हो जाता है। कोंडागांव जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने साहू समाज के लिए संभागीय भवन के साथ ही सभी जिला में अलग अलग भवन की स्वीकृति हेतु मांग किया जिस पर सांसद कश्यप ने हामी भरते हुए अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की बात कहीं। बैठक में संभागीय टीम का भी गठन किया गया जिसमें राजेश साहू कोंडागांव को संभागीय अध्यक्ष, जगन्नाथ राजू साहू सुकमा, बीना साहू दंतेवाड़ा को संभागीय उपाध्यक्ष एवं लक्ष्मीकांत साहू कांकेर को महासचिव का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से हरि साहू जिला अध्यक्ष बस्तर, भूपेंद्र साहू जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा,जगजीवन साहू जिला अध्यक्ष नारायणपुर, राजेश साहू जिला अध्यक्ष कोंडागांव, राजू साहू जिला अध्यक्ष सुकमा, अवधेश साहू बीजापुर,लक्ष्मीकांत साहू कांकेर, बीना साहू उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा, ढालसिंग साहू उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा, जीतेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जगदलपुर,प्रकाश गुरूपांचयन कांकेर ,नीम कुमारी साहू उपाध्यक्ष जगदलपुर, भूलऊ राम साहू उपाध्यक्ष नारायणपुर, बबली साहू उपाध्यक्ष बीजापुर,प्रमिला साहू उपाध्यक्ष सुकमा, विजय साहू महासचिव बस्तर,वैभव चंदन साहू,चमन लाल साहू, उत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related Latest News

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!