Chhattisgarhकोरबा
छातापाठ में धूमधाम से किया गया भोजली विसर्जन
WhatsApp Group Join Now
नीलकमल पटेल
करतला-कोरबा जिले के करतला विकासखंड के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत जामपानी के आश्रित ग्राम छातापाठ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने रीति रिवाज बाजे गाजे के साथ भोजली विसर्जन किया गया। देवी गंगा देवी गंगा लहरा तुरंगा हमर भोजली दाई के भीजें अंठों अंगा भजन के साथ भोजली दाई का विसर्जन किया गया ।जिसमें गांव के साधुराम पटेल दया पटेल दिलीप बियास बाबूराम पटेल प्रेम कुमार देबि कन्हैया जितेन्द्र शिव रामायण पटेल एवं गांव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे!