close
Chhattisgarh

महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…महिला संबंधी रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट के कुछ ही घण्टों में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया…

State TV India bilaspur – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 07.06.2024 को पीड़िता चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.06.2024 के रात्रि 08:00 बजे ग्राम करहीकछार फाटकपारा के पास सत्येन्द्र यादव के द्वारा प्रार्थिया / पीड़िता को बुरी नियत से पीछा कर हाथ पकडकर छेड़छाड़ किया गया। है। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरप्तार करने की निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी 1 सत्येन्द्र यादव पिता राजमंगल यादव उम्र 36 वर्ष सा. गनेश्वरपुर जानूगंज रेमूना (N.A.C.) थाना इन्डस्ट्रीयल एरिया जिला बालेश्वर (उडीसा) हालमु बहेरामुड़ा कैम्प चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर का पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे दिनांक 08/06/2024 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाण्डये चौकी प्रभारी के मार्ग दर्शन में प्रआर प्रीतम सिंह राजपूत प्रदीप जायसवाल का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!