close
Chhattisgarh

बेलतरा के बंद दुकान व मकान में चोरी करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

State TV India bilaspur – प्रार्थी अविनाश सोनी निवासी बेलतरा थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/01/2024 उसके दुकान का ताला तोड़कर ग़ल्ले में रखे 800 रुपये एवं सामान जैसे तम्बाकू गुटका सुपारी कुल क़ीमत 40,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।तथा दूसरी घटना में प्रार्थी संतोष कुमार सूर्यवंशी निवासी बेलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/04/2024 के प्रातः 03:00 बजे 03 व्यक्ति राड, डंडा, पेचकश रखकर आलमारी तोड़ रहे थे देखते ही राड व डंडा से प्रार्थी के सिर को मार कर भाग गए ।रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में टीम गठित कर आरोपियों की पतातलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर 03 व्यक्ति

1.ग्राम सिरकी निवासी सोनू नेताम,
2.हरदीबाजार निवासी विक्की नायक तथा
3.अंधियारीपारा निवासी गोपाल गंधर्व बेलतरा जो की संदिग्ध हालत में दिखे घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की गई 2 आरोपी फ़रार हो गए हैं शेष एक आरोपी ग्राम मलगॉव निवासी लक्ष्मण उर्फ विक्की नायक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो उक्त दोनों स्थानों अपने दोनो साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गई मशरूका का बटवारा में मिले पैसे को खर्च करना बताया। जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के फरार अन्य 02 आरोपियों की पतातलाश जारी है।उक्त कार्यवाही में थाना रतनपुर के थाना प्रभारी देवेश राठौर प्र.आर. बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आर. नंदकुमार यादव, महेन्द्र रजवाड़े का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!