Chhattisgarh

मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार..घर के सामने रखे मोटर सायकल को किया था चोरी…

आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटर सायकल किमती 50000 रु किया गया जप्त

WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर – प्रार्थी शंकर खरे पिता मिट्‌ठूलाल खरे उम्र 29 वर्ष निवासी एकता कालोनी सरकण्डा ने दिनांक 27.05.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 26/05/24 के रात्रि करीब 11.00 बजे अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना को साईट झोपड़ी के पास खड़ी कर सो गया था। सुबह करीब 06.00 बजे उठकर देखा तो गाडी नहीं था। कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, पतासाजी दौरान आज दिनांक 16.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि शनि साहू नामक युवक अपने घर एकता कालोनी में एक मोटर सायकल रखा है। जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी कृष्णा साहू के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर शनि साहू को घेराबंदी कर उसके सकुनत से मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया, जिसे उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर के बाहर से चोरी करना बताया। जो उक्त अपराध की मशरूका होना पाये जाने से मोटर सायकल प्लेटिना को प्रकरण में जप्त कर आरोपी शनि साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!