close

बीरबल की खिचड़ी हो गई चकडांड ग्राम पंचायत कार्यालय का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य एक साल से अधूरा…

कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चकडांड कार्यालय का बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य लगभग 1 सालों से अधूरा जो ग्राम पंचायत की खूबसूरती में शायद चार चांद लगा रहा तभी संबंधित जिम्मेदार और अधिकारी इसे पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं दिख रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो लगभग एक लाख रु से ज्यादा की राशि बाउंड्री वॉल के नाम से आहरण हो चुका है। मगर निर्माण कार्य में कोई तेजी नजर नहीं आती सालों से ग्राम पंचायत का नजारा सामने से किसी खंडहर की तरह विधमान है। जिम्मेदार जनपद के अधिकारियों को सायद यह खूबसूरत प्रतीत होता है। यही कारण है कि इसे पूर्ण कराने की कोई जल्द बाजी आधिकारिक स्तर से नही दिखाया जा रहा है। बड़ी हैरानी की बात है कि जब अधिकारी ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में ही तेजी नहीं ला पा रहे हैं तो आप सोच सकते हैं कि अन्य जगहों पर जहां पर विकास के निर्माण कार्य होते हैं वहां पर अधिकारी किस तरीके का रुझान रखते होंगे। खबर के बाद जिम्मेदारों का इस मामले पर एक्शन रिप्लाई अगले पेज पर…

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!