Chhattisgarhकोरिया
भाजपा महामंत्री का दावा 10℅ के चक्कर मे आर ई एस एसडीओ सोनहत ने सौ से ज्यादा फाइल सत्यापन के लिए अटकाए…
कोरिया(छत्तीसगढ़)
प्रदेश में भाजपा की सरकार है। विष्णु देव साय का सुशासन छत्तीसगढ़ में बोल बच्चन तब मालूम पड़ता है जब छोटे से विकास खण्ड में बैठे अधिकारी का कमीशन के लिए बड़ा मुह खुलता है। और तो और कमीशन के लिए अड़ जाए तब काम अटक जाता है। तो विद्रोह के स्वर निकलते है। 10℅ कमीशन की मांग और एक महीने से दफ्तर नही आए एसडीओ ये बड़ा और गंभीर आरोप हम नही भाजपा मंडल महामंत्री लगा रहे है। सोसल मिडिया में भाजपा महामंत्री ने क्या पोस्ट किया वो भी
पढ़ लीजिए :-
माननीय कलेक्टर महोदया जिला कोरिया छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है सोनहत विकासखंड अंतर्गत तहसील राज्सव विभाग को छोड़कर यहां 12:00 बजे के पहले कोई भी मुख्यालय में या कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं ना ही किसी अधिकारी का मुख्यालय में निवास है जनता परेशान रहती है एसडीओ आर ई एस एक माह से गायब है विश्वासत सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनका कहना है ₹100000 इ सब को देखकर आया हूं माननीय कलेक्टर महोदय सत्यता जानना चाहती हैं तो ग्राम पंचायतो की100 से उपर फाईल सत्यापन के लिए जमा है एसडीओ रस की मांग है 10% दोगे तो करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा माननीय कलेक्टर महोदया से निवेदन है प्रत्यक्ष जांच कर ले और मुझको जांच में शामिल करें मैं प्रमाण दूंगा ।
धन्यवाद
केपी सिंह
(महामंत्री भारतीय जनता पार्टी सोनहत)
भाजपा महामंत्री ने कलेक्टर से जांच की मांग की है और कहा कि मुझे जांच के दौरान सामिल करें मैं सभी आरोपो का प्रमाण दूंगा ।
भाजपा की सरकार में भाजपा संगठन के पदाधिकारी ही प्रशासनिक अधिकारी पर कमीशन खोरी का आरोप लगा रहे है इस लिए हम कह रहे सुशासन को बोल बच्चन धरातल में तो शासकीय अधिकारी अवैध कमाई की फिराक में है । भाजपा महामंत्री ने संगठन बदनाम न हो इस लिए खुल कर विरोध कर रहे है।
मामले पर हमने एसडीओ अमित चौधरी से बात की तो उन्होंने आरोपो को सिरे से नकार दिया है। आरोपो को गलत बताया है।
वही हमने मामले पर आरईएस ई ई अनिल मिश्रा से बात की तो उन्होंने ने भी अपने को पाक साफ बताते हुए आरोपो को गलत ठहराया है।
खैर मामले में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी कब तक संज्ञान लेती है और जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आएगा ये भविष्य के गर्भ में छुपा है। इंतजार करना होगा ।