छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

अंधी आए या तूफान कप्तान खड़े है सीना तान, जादूगर सोनहत जनपद सीईओ विधुतविहीन क्षेत्रो के लिए कूलर खरीदवाया..

On: April 7, 2025 3:28 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

जनपद सीईओ के संरक्षण में विद्युतविहीन ग्रामपंचायतों में भी हो रही एक एक लाख के कूलर की खरीदी

सात महीने से चल रही स्वछता किट घोटाले की जाँच, अब आ गया कूलर घोटाला

उप सरपंच से अभद्र व्यवहार और 5 प्रतिशत अवैध कमीशन की मांग का आरोप सर्किल में गोते लगाता जांच

कोरिया कलेक्टर के आदेशों के परिपालन में ठेंगा दिखा कर 60 किलोमीटर दूर निवास का दायरा मन मानी बनाया जबकि मुख्यालय में रहने के कड़े तेवर में कोरिया कलेक्टर ने दिए थे सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश

सूत्रों के हवाले से थी खबर प्रेमाबाग बैकुंठपुर में साहब के नाम पर आवास अलाट है पर रेंट वेतन से नही कटवाते शासन को 1 हजार की चुना हर महीने लगा रहे है।

एक और घोटाले का आरोप केंद्र के रुपयों को हजम करने का जुगाड़ बनाया विधुतविहीन क्षेत्र में एक एक लाख का कूलर खरीदवाया

कोरिया जिले के सोनहत जनपद सीईओ के संरक्षण में विद्युतविहीन ग्राम पंचायतों में भी एक ही फर्म से एक-एक लाख रुपये के कूलर खरीदे जा रहे हैं। जो कि निश्चित थी एक बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है अब जरा आप खुद ही सोचिए कि विद्युत विभिन्न ग्राम पंचायत में जहां सौर ऊर्जा से घरों में बम मुश्किल एक या दो बल्ब रोशन होते हैं वहां एक लाख का भारी भरकम कलर कैसे चल पाएगा लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सिर्फ अपने फायदे के लिए इन पंचायत में भी कूलर की खरीदी कर दी और संबंधित फार्म को प्रथम किस्त की राशि साठ हजार रूपये का भुगतान भी कर दिया कुछ पंचायत के सचिवों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमें तो पता ही नहीं है एक दिन कुछ लोग सामान लेकर आये और पंचायत में रखकर चले गये बिल के बारे में भी हम कुछ नहीं जानते और प्रथम किस्त का भुगतान किस प्रकार हो गया है हमें पता नहीं अब सचिवों के कथन से एक बात तो स्पष्ट है कि पूरा खेल जनपद कार्यालय में अंगद की तरह जमे बाबू और साहब के संरक्षण में खेला जा रहा है क्योंकि विगत 7 माह पूर्व भी स्वच्छता किट घोटाले में कुछ पंचायत सचिवों ने कहा था कि हमारे डीएससी सिगनेचर जनपद के बाबू के पास है आवश्यकता अनुसार वह बिल लगाकर इसका उपयोग कर लेते हैं आपको बता दें कि सात महीने से स्वच्छता किट घोटाले की जांच चल रही है और साहब की पहुंच देखिये कि अबतक इस मामले में जांच भी शुरू नहीं हो सकी है और अब कूलर घोटाला सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की दूरस्थ विद्युतविहीन पंचायतें अमृतपुर, रामगढ़, नटवाही, आनंदपुर, चंदहा आदि में कलर पहुंच चुका है और प्रथम किस्त की राशि का भुगतान भी पंचायत की ओर से कर दिया गया है
तथा ग्राम पंचायत अकलासरई में पूरी राशि एक लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है हालांकि इस पंचायत में विद्युत की व्यवस्था है लेकिन सप्लाई करने वाली फर्म एक ही है अब इस खबर से एक बात तो स्पष्ट हैं कि जनपद सीईओ और इनके मताहतों पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। बावजूद उसके आल्हा कमान इन पर अपनी कृपा बनाये हुए हैं शायद यही वजह है कि साहब एक से बढ़कर एक कारनामे कर रहे हैं स्वच्छता किट घोटाले की जांच में सात महीने से लटकी हुई है, जिससे साहब के हौसले बुलंद है और वे अवैध धन उगाही के नित नये जुगाड़ तलाश रहे हैं
यह खबर चिंताजनक है क्योंकि यह दर्शाती है कि सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और भ्रष्टाचार व्याप्त है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!