छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

कोरिया एवं एमसीबी जिले के ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों ने जाना यातायात नियम

On: January 9, 2025 4:39 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

Baikunthpur Koriya // सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार, राज्य सरकार के मंसानुरूप कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के दिशा-निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्याम मधुकर के मार्गदर्शन में जिले में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बैकुंठपुर में कोरिया एवं एमसीबी जिले के ग्रामीण बैंकों के शाखा प्रबंधकों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।

लांस नायक महेश मिश्रा ने यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की , शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया व भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया।

यातायात लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग, गुड समेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

उक्त जागरूकता अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन चौधरी,वरिष्ठ प्रबंधक अनूप अंबष्ट,हेमंत पाठक,अभय प्रताप सिंह ,विनय टंडन एवं प्रबंधक यादवेंद्र सिंह व क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ अन्य अधिकारी गणों के साथ ही कोरिया एवं एमसीबी जिले के शाखाओं के शाखा प्रबंधक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!