कोरबा

ब्रेकिंग न्यूज – कोरबा जिला में 4 लोगों की कुएं में गिरने से मौत, जांच में जुटी पुलिस… कटघोरा थाना क्षेत्र की घटना

WhatsApp Group Join Now

कोरबा -दिनांक 05/07/2024 को लगभग 1 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरापारा से घर के कुएँ में डूबकर सबसे पहले जहरू पटेल पिता स्व सोनू राम पटेल उम्र 60 वर्ष में डूब गया तो उसकी बेटी सपीना पटेल पिता जहरु पटेल उम्र16 वर्ष भी डूब गये। उसके बाद दो अन्य बचाने के लिए नीचे उतरे जिनका नाम मनबोध पटेल उम्र 57 वर्ष और शिवचरण पटेल उर्फ़ कली उम्र 45 वर्ष सभी निवासी जुराली की मृत्यु हुई है। एसडीआरएफ़ टीम निकालने का काम कर रही है।प्रशासन के आला अधिकारी मौके में उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!