Chhattisgarhकोरिया
BREAKING :- अवैध अतिक्रमण को हटवाने रोड पर उतरे तहसीलदार,अंतिम कार्यवाही में बड़े बड़े ठेले हटाये जा रहे…
कोरिया :- सोनहत क्षेत्र में लगातार अवैध अतिक्रमण ने स्थानीय प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। अवैध अतिक्रमण की तमाम शिकायते और मीडिया में सुर्खियों के बाद स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को सोनहत खण्ड मुख्यालय मेन रोड हाई स्कूल के सामने और पुराने प्रिंसिपल निवास के सामने से शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। इस दौरान राजस्व टीम के साँथ पुलिस बल मौके पर मौजूद है।