दुर्गेश चंद्राकर
मस्तुरी – कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर जिले के मस्तुरी पहुँचे। मंत्री बनने के बाद मस्तुरी प्रथम आगमन पर सर्व समाज के लोगो मे काफी उत्साह से भेंट मुलाकात करने पहुँचे। मस्तुरी के मोहतरा चौक पर मंत्री जी का बाजे गाजे और अतिशबाजी के साथ स्वागत किया। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने फोरलेन मोहतरा चौक पर स्थित अखिल भारतीय सतनाम सेना और सरपंच कार्यालय का उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में उत्साह के साथ आत्मीयता से सतनाम समाज के साथ साथ सर्वसमाज के लोगो ने स्वागत किया।
मानव मानव एक सामान – खुशवंत साहब मंत्री
उद्बोधन के दौरान गुरु ने मानव मानव एक समान का संदेश दिया। साथ ही सभी को समाज मे समानता से एक दूसरे की सहयोग भाव से जीवन जीने की बात कही।
वही अखिल भरतीय सतनाम सेना का गठन कर समाज को संगठित कर करने का काम किया। मस्तुरी क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने गुरु खुशवंत साहेब के सेना में शामिल होकर एक साथ चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विश्वजीत अनंत,दिग्विजय सुमन,धनराज खाण्डे,भूपेंद्र घोषले,विनय कांत,अर्जुन सुमन, विनोद सुरक्षित, धर्मेद्र खांडेकर, देवराज सुमन, निक्कू सुमन, उपेंद्र बर्मन, अखिलेश अन्नत, वीरप्रताप मिरी, मोंटू सिन्हा, अजय सुमन, कुमारी सलिता कुर्रे, मोहतरा के सभी बुजुर्ग एवम सर्व महिला समिति मौजूद रहे।