ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

वृक्षारोपण के साथ साथ पौधे का सरंक्षण का भी संकल्प करें : सभापति मुकेश जायसवाल

On: July 28, 2024 5:00 AM
Follow Us:
---Advertisement---

कोरबा/हरदीबाजार – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला रेकी में संस्था के द्वारा एवं डायट कोरबा के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल,विशिष्ट अतिथि रिंकू लोध नोडल अधिकारी डाइट,प्राचार्य शैलेन्द्र खलखो, संकुल प्रभारी तरुण डिक्सेना, सतानंद यादव एवं अध्यक्षता एस एल सांडे व सभी शिक्षक एवं शिक्षकों के कर कमलो से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत किया गया । स्वागत के उपरांत फलदार एवं छायादार पौधो को सभी अतिथियों के द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा लगाया गया एवं वृक्षारोपण के बाद “पेड़ बचाओ जीवन बचाओ ” का एक बच्चों के द्वारा संदेशात्मक नाटक की प्रस्तुति दी गई।विशिष्ट अतिथि लोध मैडम के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि उनको प्रतिदिन एक पेड़ 700 किलो ऑक्सीजन मिलती है एवं 20kg प्रदूषण को ग्रहण करती है इस प्रकार हमारे जीवन में पेड का बहुत ही महत्व है।

मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल सभापति के द्वारा बताया गया शासन के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी शासकीय संस्थाओं में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिस प्रकार मां के जीवन में बहुत ही महत्व है उसी तरह पेड़ पौधे के बिना हमारे जीवन अधूरी है,आप देख रहे है कि जलवायु के लगातार परिवर्तन होने से आने वाला समय में मानव जीवन के लिए कई दिक्कतें आ रही है हम पहले से जल,वायु और मृदा प्रदूषण को रहे हैं हम सब ने प्रकृति के साथ बहुत ही ज्यादा छेड़छाड़ किया है जिसके कारण हम भयंकर बीमारियों महामारियों कोरोना जैसे गंभीर बीमारियों को देखा है अब हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए, साथ ही साथ जलवायु सुधार का केवल सबसे सरल उपाय एक ही है वह है वृक्षारोपण हमे पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति को सुरक्षित करना चाहिए जो आगे हमें और हमारे आने वाले पीढ़ी को बचाएगी सभापति मुकेश जायसवाल ने बच्चों एवं सभी शिक्षकों के साथ स्वयं संकल्प लिया कि हमें प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाना है पौधों को पेड़ बनने तक का सुरक्षा का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में शिक्षक आर के खुश्रपाल, लाहीमोर मैडम, पैकरा मैडम ,कुर्रे सर, सिद्दीकी मैडम ग्राम के महिला समिति एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।।

Join WhatsApp

Join Now

Follow On Instagram

Join Now

Subscribe Now

Join Now

Don`t copy text!