पिता को टांगी के पासा से मारकर हत्या करने वाले पुत्र को बालको पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल..आरोपी को हत्या करने के बाद केरल भागने से पहले बालको पुलिस ने तत्परता और सजगता से धरदबोचा…
कोरबा – जिले में दिनांक 16.06.2024 को रात करीब 11 बजे जरिये मोबाईल फोन से सूचना मिला कि ग्राम दोंदरो में अशोक केंवट ने अपने पिता को टांगी के पासा से मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना तस्दीक कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरबा को तत्काल अवगत कराया गया। पुलिस कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक कोरबा (मुख्यालय) प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में बालको पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी पुत्र के तलाश में जुट गई। आरोपी केरल में इलायची के बगीचा में काम करता था घटना क़ारित करने के बाद केरल भागने के फिराक में था किन्तु बालको पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से आरोपी के पता तलाश में लग जाने से आरोपी के फरार होने से पहले ही दोंदरो के स्कूल के पास जंगल तरफ जाते समय धर दबोचा। आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, सउनि चन्द्रशेखर वैष्णव प्र.आर. राजनारायण सिंह, आरक्षक शिव पैकरा, अनिल साहू, हरिश मरावी, शत्रुहन बंजारे, गोपाल साहूनन्द कुमार राठौर का उत्कृष्ट योगदान रहा।
नाम आरोपीः-
1. अशोक कुमार केंवट पिता दिलचंद केंवट उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम दोंदरो थाना बालकोनगर कोरबा