close
सुरजपुर

बच्चों को दी जा रही है आयुर्विद्या की जानकारी…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

सूरजपुर – आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के आयुष विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्विद्या के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत योग की जानकारी हास्य प्रयोगशाला, औषधिया पौधों की जानकारी दी जा रही है। आयुर्विधा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत आज को प्राथमिक शाला नवापारा सूरजपुर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनका वजन, लंबाई नापी गई है।

आयुर्विद्या के बारे में आयुर्वेद के बारे में हस्त प्रक्षालन योग के बारे में जानकारी दी गई एवं पांच औषधियों पौधों जैसे गिलोय ,तुलसी, नीम, करंज, मुनगा, के बारे में जानकारी दी गई इसमें 82 बच्चों को निःशुल्क परामर्श दिया गया इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर कुलदीप देवेदी , डॉ दिवाकर सिंह , दाऊ राम कंवर शिक्षक अनु दुबे उपस्थित।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!