शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में बैगलेस डे में बच्चों ने सीखी नई विधा…
कोरबा – शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा, विकास खंड पाली मे दिनांक 20.07.24 शनिवार को बैगलैश डे पर विशेष रुप से आमंत्रित श्रीमती बिंदु ठोमरे.महाडिक समाजसेवी ( भोपाल शाजापुर) द्वारा बच्चों को मूर्ति कला मे मिट्टी का चयन , मूर्ति का आधार , सावधानियां इत्यादि बारीकियों को बताते हुए मूर्ति निर्माण कर बताया गया।उनके मार्गदर्शन मे बच्चों ने भी तत्काल मिट्टी की मूर्तियाँ बनाई।
इसी प्रकार बीज को संरक्षित कर पुनः उपजाने की विधी बताते हुए बीज युक्त मिटटी के गोले बनाना सिखाया गया।इससे कोई भी बीज कई सालों तक सुरक्षित रहता है और बाद में इसका उपयोग किया जा सकता है।बच्चों विशेषतः बच्चियों को लाठी प्रचालन कर आत्म सुरक्षा किस प्रकार किया जाना चाहिए इसका प्रदर्शन भी श्रीमती महाडिक के द्वारा किया गया जिसमे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया, प्रदर्शन से उत्साहित होकर विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती शारदा धृतलहरे एवं समस्त स्कूल स्टॉफ द्वारा भी इस हुनर मे हाथ आजमाने का प्रयास किया गया।संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती शारदा घृतलहरे के द्वारा श्रीमती महाडिक का सम्मान करने के साथ आभार प्रदर्शन भी किया गया।