ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बोईदा स्कूल में बच्चों ने किया वृक्षारोपण…

On: July 27, 2024 12:19 PM

इस ख़बर को आगे शेयर करें

---Advertisement---

कोरबा/हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में

नीम,जामुन,नींबू,मोगरा,गुलाब तुलसी,आम,अमरूद,सीताफल, के साथ विभिन्न प्रकार के सजावटी,फलदार,छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य परिसर को हरा-भरा करके पर्यावरण संतुलन बनाने का है इस दिशा में शासन द्वारा भी बहुतायत रूप में सतत प्रयास हो रहा है ।

इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक राष्ट्रीय सेवा योजना,संजय पांडेय,विरेंद्र कुर्रे,पुरुषोत्तम देवांगन देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,भारती सिंह तोमर,निहारिका ईम्मानुएल,छाया रानी,किरण जांगड़े,श्याम मरावी के साथ स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,माया पोर्ते,ममता महिलांगे पूजा पोतें,अंजू रानी,प्रीति बघेल,कृष्णा पटेल,राजदेव पटेल,आकाश पटेल,विवेक खुसरो,खिलेंद्र मरावी,लव पोतें,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल,

प्रतिभा पटेल,मुस्कान यादव,इन्दू जगत, रिया नायक,अनुष्का पटेल,पूनम मरावी,उषा पटेल,नंदनी चौहान, तृप्ति जगत,रीना कंवर,अनीशा पटेल,देविका पटेल,नवधा पटेल, डिम्पल तिवारी,विपाशा यादव, कोमल श्रोते,लोकेश पटेल,उदय पटेल,आसमा पटेल,आरती पोतें, रजनी मरकाम,धनेश्वरी,चंचल, मंजूषा,शिवकुमारी,सावित्री,दुर्गा, आरती पटेल,पूजा,आरती,प्रिया, लक्ष्मी,अमिता,चांदनी,जगेश्वरी, अंजली,आयनी,अवधा,

अनुसुईया,अनामिका,कविता सुमन,विद्याप्रभा,राजकुमारी, अनुराधा,ज्योति,सरोजनी,तनिषा, तन्मय,सुमित,नुतेश,हिमांशु के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा व स्टाफ उपस्थित रहे ।।

Dinesh Kanshi

"दिनेश कांशी 'State TV India' न्यूज़ चैनल के करता धर्ता हैं। वे पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनकी रिपोर्टिंग का उद्देश्य हमेशा सत्य को सामने लाना और समाज की समस्याओं को उजागर करना रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!