Chhattisgarhकोरबा

केंद्रीय बजट किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी चुलेश्वर राठौर…

कोरबा – भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कोरबा चुलेश्वर राठौर ने केंद्र सरकार के बजट किसान युवा और महिला कल्याण के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होने वाला बजट है बजट अर्थव्यवस्था के हर पहलू को छूता है सरकार ने बजट के आकार में ऐतिहासिक वृद्धि की है वही आधारभूत संरचना को मजबूत करने के प्रावधान करके देश में लागत में काम करने के ठोस उपाय किए गए है किसानों को मदद करने के प्रावधान के साथ-साथ किसान के आए हो दोगुनी होगी ! ऐसा प्रावधानरखा गया है किसान गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक बजट है ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!