राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बोईदा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान…
हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
जिसके तहत भारत भवन में संपूर्ण स्वच्छता हेतु कूड़ा करकट निदान करते हुए पूरे प्रांगण को कचरा मुक्त किया गया साथ ही सड़क किनारे आसपास के हिस्सो को भी पूर्ण रूप से स्वच्छ किया गया साथ ही पशु चिकित्सालय से लेकर विद्यालय प्रांगण एवं पूरे परिसर में स्वच्छता के तहत कचरा निदान करते हुए घास उन्मूलन भी किया गया।
जिससे पूरे परिसर में एक स्वच्छ वातावरण बना रहे इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक राष्ट्रीय सेवा योजना,विरेंद्र कुर्रे,पुरुषोत्तम देवांगन,देवी दयालसिंह,जितेंद्र कुमार नेटी, सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,भारती सिंह तोमर,निहारिका ईम्मानुएल,छाया रानी,किरण जांगड़े,श्याम मरावी के साथ स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,माया पोर्ते,ममता महिलांगे पूजा पोतेंअंजू रानी,प्रीति बघेल, महिमा कुर्रे,
कृष्णा पटेल,आकाश पटेल,विवेक खुसरो,धनेश्वर पटेल, खिलेंद्र मरावी,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा व स्टाफ उपस्थित रहे।