छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावासों में गैस सिलेण्डर से भोजन बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें : प्रभारी कलेक्टर

On: October 15, 2024 3:29 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

कोरबा 15 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर अजीत वसंत के दिशा-निर्देश में प्रभारी कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने आज समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों और छात्रावासों में बनने वाले भोजन के लिए डीएमएफ से गैस सिलेण्डर की व्यवस्था की जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी एक-दूसरे से समन्वय बनाकर गैस से भोजन बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत समयावधि में गैस सिलेण्डर का उपयोग प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती ममगाई ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर एसडीएम, पुलिस एसडीओपी, तहसीलदार व टीआई की बैठक कर संबंधित थाना क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने टीएल में लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में ममगाई ने आयुष्मान कार्ड बनाने लगाए जा रहे शिविर की समीक्षा करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वंचित व्यक्तियों के लिए शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में शिक्षा विभाग से समन्वय कर स्कूलों में आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों में प्रगति लाएं। छुटे हुए विद्यार्थियों हेतु पुनः ग्राम सभा आयोजन के संबंध में भी उन्होंने निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने जिले में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु की जा रही तैयारी की समीक्षा की और खेल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कार्यों के लिए दी गई राशि का गबन करने वाले सरपंचों से वसूली के निर्देश एसडीएम को दिए। ममगाई ने डीएमएफ अंतर्गत कराए जाने वाले कार्य हेतु मंगाए गए प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन संबंधित दस्तावेज अपडेट करने के निर्देश देते हुए बैठक में बाजार शेड निर्माण, हॉस्टल तक पहुंच मार्ग, पीएम जनमन, विद्युत विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, सामुदायिक भवन सह ऑफिस कार्यालय, पेंशन एवं आधार सीडिंग, स्वास्थ्य विभाग, डीएमएफ एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती, शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षकों एवं चिकित्सकों के आवास निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने, पीएम जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को वनाधिकार पत्र, बैंक खाता, आयुष्मान, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

और पढ़ें

State TV India

Watch: नाइट क्लब के बाहर लड़की की नौटंकी, शराब पीकर किया ड्रामा, पुलिस से भी उलझी, वीडियो वायरल

Korba Breaking: बांकी मोंगरा में मिली युवक की लाश की हुई शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी…जांच में जुटी पुलिस

राजस्व पटवारी संघ कोरबा के सचिव बने गोविंद सिंह कंवर

भाजपा मंडल हरदीबाजार के शक्ति केंद्र रेंकी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई

हरदीबाजार मंडल के अध्यक्ष बने कृष्णा पटेल… कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राज्यपाल रमेन डेका जी से वनवासी कल्याण आश्रम रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर जनजातीय विषयों से संबंधित पुस्तकें भेंट की एवं आश्रम की गतिविधियों से अवगत कराया

Don`t copy text!