छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

प्रधानमंत्री आवास योजना: कोरिया में लक्ष्य पूरा करने को लेकर कलेक्टर सख्त,दो ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित..

On: November 21, 2024 7:23 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरिया(छत्तीसगढ़) प्रधानमंत्री आवास योजना को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से कोरिया जिले की कलेक्टर  चंदन त्रिपाठी ने बुधवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में ग्राम पंचायतवार समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों को आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने और संसाधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।

सख्त कार्रवाई
समीक्षा बैठक के दौरान धीमी प्रगति और लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बुढ़ार के सचिव डेकचंद और ग्राम पंचायत मधोरा के सचिव शिव कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पांच तकनीकी सहायकों और 24 पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। इसके अलावा आज समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले सचिवों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

निर्देश और समय-सीमा
कलेक्टर ने कहा कि पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक प्रतिदिन ग्राम भ्रमण करें और जिन हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए मदद की आवश्यकता है, उन्हें तुरंत संसाधन उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 20 दिसंबर 2024 तक पुराने स्वीकृत आवास हर हाल में पूर्ण किए जाएं और वर्ष 2024-25 में हितग्राहियों के स्वीकृत हुए समस्त आवास का कार्य आरम्भ कराने के निर्देश दिए।

सख्ती के साथ समाधान पर जोर
कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी हितग्राहियों के पक्के मकानों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए। पंचायत चुनाव से पहले इस योजना के शत- प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना प्राथमिकता होगी।

गरीबों के सपनों को साकार करने की योजना
कलेक्टर ने कहा कि ’’प्रधानमंत्री आवास योजना’’ गरीबों के सपनों को साकार करने की योजना है। इसे सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करना होगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े जिला और जनपद स्तरीय अधिकारी, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!