Chhattisgarh

अक्टूबर में होने वाले सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर कलेक्टर जल्द ही लेंगे विभागों की बैठक

लुतरा शरीफ की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने आवेदन किए प्रस्तुत

सीपत (✍सतीश यादव):- सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की दरगाह लुतरा शरीफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में कमेटी पदाधिकारियों ने बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात की और दरगाह परिसर सहित ग्राम लुतरा शरीफ की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने आवेदन प्रस्तुत किए।

कमेटी के चेयरमैन इरशाद अली ने बताया कि सीपत के नजदीक ग्राम लूतरा शरीफ में हुजूर बाबा सैयद इंसान अली शाह की वर्षों पुरानी प्रसिद्ध दरगाह है। यहां प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यो से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ी संख्या पहुंचते हैं। यहां आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को लेकर इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी कर रहे हैं। प्रयासों के बावजूद भी कई तरह की समस्याएं अब भी वहां बनी हुई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंतेजामिया कमेटी के सचिव रियाज अशरफी, कैशियर रोशन खान,सदस्य फिरोज खान,दरगाह के खादिम उस्मान खान सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर के पास जाकर ग्राम और दरगाह में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की जानकारी देकर इसके त्वरित समाधान की मांग की।

इरशाद अली ने बताया कि कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से लुतरा शरीफ में वन उद्यान के समीप शौचालय की व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की गई है। मालूम हो कि पर्यटन मंडल के मद से वर्षों पूर्व तैयार किया गया शौचालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है, जो अब लोगों के काम नहीं आ रहा है। इसे सुधारने की मांग कलेक्टर से की गई। इसी तरह सीपत से लेकर कुली तक 15 किलोमीटर की मुख्य सड़क खराब हो चुकी है जिसके जीर्णोद्धार की मांग रखी गई है। दरगाह परिसर में बनाए जाने वाले मुसाफिरखाना में आ रही व्यावहारिक दिक्कत को दूर करने के लिए भी उनसे आग्रह किया गया है। कलेक्टर ने कमेटी को आश्वासन दिया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उसका समाधान किया जाएगा। दरगाह में सोलर ऊर्जा से रोशन होने वाली लाइट और सिस्टम खराब हो चुका है जिसे सुधरवाने की मांग की गई है।दरगाह से लेकर मुख्य सड़क तक बनाई जा रही मनरेगा योजना के तहत नाली के एक फेज का काम पूरा हो चुका है बचे हुए 5 सौर मीटर के काम को भी पूरा कराए जाने की मांग प्रशासन से की गई है। वन विभाग के गार्डन में साफ सफाई के साथ ही क्षेत्र की अन्य बुनियादी जरूरत को पूरा करने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई गई है। कलेक्टर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मांग पत्र सौंप कर आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दे दिए हैं। कलेक्टर ने जल्द ही लुतरा शरीफ में होने वाले सालाना उर्स की तैयारी को लेकर बैठक लेने और दरगाह का निरीक्षण करने कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!