कोरबा/हरदीबाजार – शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अंधरीसागर तालाब बरपारा बोईदा में सावन के प्रथम दिन सोमवार को आचार्य पं. शुभम तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। आरती व हवन के बाद खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु शिव भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार की साथ साथ बोल बम,हर हर महादेव,ओम नमः शिवाय के जयघोष से पूरे दिन मंदिर गूंजते रहा । शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था ।यजमान खिलेन्द्र दिव्या पटेल रही ।इस अवसर पर शेखर पटेल, बलदेव जगत,तुंगन पटेल,लतेल राम पटेल,मुरली मनोहर निरतु,संजय ठाकुर, अयोध्या तिवारी,खिरेन्द्र पटेल,खोलबहरा प्रजापति,सुख सागर कंवर, रज्जू पटेल, विकास जायसवाल,आनंद सागर राघव, गायत्री पांडे, श्याम बाई पटेल, बृहस्पति पटेल सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।।