कोरबा

बस स्टैंड हरदीबाजार के दुर्गा पंडाल में डांस प्रतियोगिता संपन्न

हरदीबाजार- मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे समिति के सदस्यों के द्वारा ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार 11001/ रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5101/ रुपये, तृतीय पुरस्कार 4101/ रुपये,चतुर्थ पुरस्कार 3101/ रुपये,पंचम पुरस्कार 2101/ रुपये,षष्ठम पुरस्कार 1501/रुपये,सप्तम पुरस्कार 1101/रुपये, युगल डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3101/ रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2101/ तृतीय पुरस्कार 1101/ रुपया चतुर्थ पुरस्कार 1101/ रुपया पंचम पुरस्कार 501/ रुपया एवं एकल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3101 रुपए ,द्वितीय पुरस्कार 2101 तृतीय पुरस्कार 1101 रुपए ,चतुर्थ पुरस्कार 1101 रुपए पंचम पुरस्कार ₹501 अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप मे 500 रुपये,1100/रुपये समिति के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,पंकज ध्रुवा,दुर्गेश डिक्सेना,राजू गुप्ता, बंटी राठौर, सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, जयप्रकाश राठौर ,नरेंद्र आहिर, डाक्टर गणेश प्रभुवा, यक्ष आदित्य , शिक्षक विरेन्द्र पटेल, रमेश लल्लू राठौर ,रामलाल प्रजापति, विकास कंवर,बबला मरकाम, राहुल कश्यप,देवेश शर्मा,आशीष अग्रवाल,राहुल डिक्सेना, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,राजू राठौर,रमेश महंत,आनंद सिंह, हेम साहू, परमेश्वर निर्मलकर,बिटटू धुरवा, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति,विमलेश जायसवाल,चंदराम यादव, रतन रजक,आचार्य हीरालाल पाण्डेय, आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!