Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर
नदी में तैरती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश… मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र के झांझ गांव की है.. शव की पहचान नहीं हो पाई है
कोरबा – जिले के झांझ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पितनी नदी में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति की आश आई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार आज गांव के ग्रामीण हर रोज की तरह पितनी नदी की ओर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने नदी में बहकर आए किनारे पर आए शव को देखा ।
जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लाश को स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया । फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक कौन है,कहां का रहने वाला है? इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतक की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं।।