Chhattisgarhकोरिया
दुरस्त वनांचल रामगढ़ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क के लिए लगे टावर को शुरू और विधुतीकरण की मांग..
WhatsApp Group Join Now
कोरिया :- जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन रामगढ़ में संपन्न हुआ इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों ने आवेदन सौपा है। क्षेत्र की गंभीर समस्या से निजात दिलाने क्षेत्र के लिए कॉंग्रेस के युवा नेता व पूर्व जनपत विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक ने जिला स्तरीय समाधान शिविर में मोबाइल नेटवर्क के लिए वर्षों से खड़े टावर की सेवाएं शुरू करने की मांग रखी है। दूसरी मांग की बात करे तो वो भी जन जीवन के लिए सबसे बड़ी मांग विधुतीकरण है। जिसकी मांग के लिए जिला स्तरीय समाधान शिविर में नींव रखी गई है। हालांकि मीडिया में मोबाईल नेटवर्क की मांग लगातार एक हप्ते तक सुर्खियों में रही जिसके बाद लोक सभा चुनाव प्रचार के दौरान मंच से भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को यकीन दिलाया कि केंद्र में मोदी सरकार तीसरी बार बनी तो रामगढ़ क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क की समस्या को दूर किया जाएगा । डबल इंजन की सरकार दुगनी गति से विकास कार्य करेगी।