भाजपा प्रत्याशियों की रैली,,कार्यकर्ताओं के जोश उमंग और उत्साह के साथ एकजुटता में दिखी जीत की झलक – देवेंद्र तिवारी
मोदी की गारंटी,विष्णुदेव सरकार के सुशासन के साथ विकसित भारत की ओर बढ़ रहा जनाधार – कृष्ण बिहारी जायसवाल
दिनेश कांशी//बैकुंठपुर कोरिया – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिवस बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट पहुंच भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य हेतु चुन्नी पैकरा का नामांकन दाखिल कराया साथ ही भाजपा जिला कार्यालय से रैली निकालकर भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों के प्रत्याशियों का बैकुंठपुर जनपद पंचायत कार्यालय में नामांकन जमा कराया । बैकुंठपुर शहर के मध्यस्थली स्थित भाजपा कार्यालय से जनपद पंचायत कार्यालय के लिए निकली रैली में जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्य के भाजपा प्रत्याशियों के साथ मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी,निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी मुकेश तिवारी,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कोरिया जिला प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल, नगर पंचायत पटना के चुनाव प्रभारी व जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,शैलेश शिवहरे सहित नपा अध्यक्ष श्री मति नविता शिवहरे सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे । ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में निकली नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह, ऊर्जा और एकजुटता के साथ भाजपा को सफलता के शिखर पर बनाए रखने का अटूट जज्बा देखने को मिला । दृण संकल्प और जूझने का प्रण एक एक कार्यकर्ताओं के जयकारों में सुना गया । भाजपा के नामांकन रैली की भव्यता और हजारों की संख्या शहर से लेकर गांव तक और जन जन के बीच भाजपा को मजबूत और सबसे आगे रखने के लिए प्रेरित करता दिखा। रैली में कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ शामिल कोरिया भाजपा के शीर्ष नेताओं की एकजुटता और उत्साह ने आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के जीत के रास्ते को भाजपा की तरफ निश्चित तौर पर मोड दिया है। जिले के युवा भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा की ये महज रैली नहीं बल्कि आगामी जीत की झलक है । जिसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव परिणाम दिवस भाजपा प्रत्याशियों की एकतरफा जीत के रूप में साबित करेंगे ।
भाजपा के साथ जनाधार,,गांव में बनेगी भाजपा की सरकार,,,कृष्ण बिहारी जायसवाल
रैली में शामिल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कोरिया जिला प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल ने नामांकन के अंतिम दिवस आयोजित रैली की भव्यता को मोदी की साबित हुई गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार की सुशासन बताते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के दावे को दोहराया और कहा की प्रदेश में दोनों सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक एक ग्रामीण और शहरी जन को मिल रहा है जिसकी वजह से भाजपा जन जन के बीच लोकप्रियता की मिशाल बन रही है । भाजपा की सरकार में देश प्रदेश शहर और गांव विकास की ओर तेजी से बढ़ा है।रोजगार के अवसर मिले हैं।वैश्विक मामलों में हर स्तर पर भाजपा ने राष्ट्र को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया है। और जिन विशेषताओ की वजह से जन जन भाजपा को देश की उन्नति का माध्यम मानता है और समर्पित है उन्होंने कहा की शहर,नगर और गांव का जन जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प अभियान का हिस्सा बन रहा है और भाजपा को घर घर स्थापित कर उनके साथ विकास पथ पर है । जिसके मद्देनजर निश्चित तौर पर निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 भाजपा पूरे बहुमत के साथ जीत रही है।
भाजपा के कद्दावर प्रत्याशियों को देख सदमे में कांग्रेस ,मुकाबले से कोसों दूर – पंकज गुप्ता
रैली में शामिल भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा की पटना नगर पंचायत चुनाव में भाजपा ने अध्यक्ष पद पर गायत्री सिंह जैसी कर्मठ ईमानदार और विकास के लिए समर्पित महिला को प्रत्याशी बनाकर अन्य दल सहित कांग्रेस के लिए मुश्किल का दौर ला दिया है। जहां एक तरफ गायत्री सिंह की दावेदारी के बाद अन्य दलों का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी भारी सदमे में है । जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी और सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों से मुकाबले पर कांग्रेस कोसों दूर खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में खाली गाड़ी और मुट्ठी भर भीड़ के वायरल दृश्य पर चुटकी लेते हुए कहा की आपसी खींचतान और गुटबाजी सहित जनता को बोर करने वाले चेहरों पर चुनाव में उतरी कांग्रेस को आगामी समस्त चुनाव में शर्मनाक हार मिलने वाली है। उन्होंने कहा की भाजपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों से खचाखच भरी भाजपा की नामांकन रैली केंद्र के मोदी सरकार की गारंटी और प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की सुशासन से सुशोभित और भव्य रही । जिसके परिणाम स्वरूप कोरिया जिले के आगामी सभी चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में आयेंगे और भाजपा के पाले में सभी नेतृत्व भी होंगे।