छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

स्कूल जाबो पढ़े बर,अपन भविष्य ला गढ़े बर के टैग लाइन के साँथ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आगाज

On: June 26, 2024 10:41 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

स्कूल जाबो पढ़े बर,अपन भविष्य ला गढ़े बर के टैग लाइन के साँथ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आगाज जिले के 606 स्कूलों में रही प्रवेश शाला उत्सव की धूम।

आज 26 जून को छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर में हर शासकीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधायक खरवत में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जहा पर स्थानीय जनप्रतिनिधियो समेत बैकुंठपुर विधायक ने छात्रों को तिलक, पुष्पगुच्छ और पुस्तक भेंट करते हुए शाला प्रवेश कराया वही 9वी क्लास की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक भैया लाल रजवाड़े ने मुख्यमंत्री का बच्चो के लिए संदेश पढ़ा और विधायक ने राज्य में दसवीं, और बारहवी कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चो को अपनी तरफ से 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की ।
विधायक भैया लाल रजवाड़े ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षको की कमी को दूर करने की बात भी कही ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!