छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

जिला पंचायत सदस्य खेमराज नायक ने किया मिशन गौरैया को पुनः प्रारंभ

On: August 17, 2024 1:47 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

भाजपा जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 खेमराज नायक जो अपने हर अनोखे काम, सेवा देशभक्ति निस्वार्थ भाव से जाने जाते है , जो अपने नए नए-नए कार्यों के लिए सुर्खियों रहते है, अब वें गौरैया को बचाने की मुहिम छेड़ दी है, वे मिट्टी से बने बसेरा अब अपने पूरे पुसौर के ग्रामीण क्षेत्रों से सभी लोगो को निशुल्क में बसेरा वितरण करेंगे। जिसकी शुरुवात उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता महेश साहू को बसेरा भेंट करके की है उनकी इस कार्य को लेकर महेश साहू और अन्य भाजपा के पदाधिकारीगण उनकी जमकर तारीफ की और सराहा।

*पुलिस आरक्षक प्रदीप ईजारदार से मिली प्रेरणा*
दरसल रायगढ़ पुलिस के जवान प्रदीप कुमार ईजारदार द्वारा चलाए गए निशुल्क गौरैया बसेरा मुहिम को देख उनसे गौरैया के बसेरा लेकर 03 नग लेकर अपने घरों और फॉर्म हाउस में लगाया, जहां उसमे गौरैया और अन्य पक्षी आकार अपना घर बना कर रहने लगे जिसे देखकर श्री नायक जी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया हैं।

इस मुहिम से बचेगी हजारों गौरैया पक्षी की जान*
गौरैया एक वक्त था जब वो घरों के अंदर आकर घरों में घोंसला बना कर रहा करती थी जो आंगन में आकर खेलती थी ये एक ऐसी पक्षी थी जो लोगो के नजदीक रहना पसंद करती थी किंतु बढ़ते हुए आद्योगिकीकरण फसलों में कीटनाशक का छिड़काव और 4g 5g नेटवर्क ने उनकी संख्या को 90% तक घटा दिया है जिसे संरक्षित किया जाना अतिआवश्यक हैं।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!