विश्रामपुरी कोरगांव पीडीएस गोदाम निर्माण कार्य के दौरान 1100 केवी विद्युत तार के चपेट आया मजदूर, हुआ बुरी तरह से घायल
- विधुत तार से झुलसने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य को बंद नहीं कराया जा रहा है ।
विधुत तार से झुलसे मजदूर का नाम श्रवण कुमार यादव ग्राम प्रधानचेर्रा अड़ेंगा केशकाल बताया जा रहा है ।
विधुत तार से झुलसे मजदूर को उपचार हेतु साथियों ने विश्रामपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
मजदूर कि स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव किया जा रहा है रिफर ।
संबंधित गोदाम निर्माण कार्य करने वाला ठेकेदार मजदूर के ईलाज करवाने नहीं ले रहा है रूची ।
कोरगांव निवासी गोलू परमानंद कश्यप ने बताया है कि मजदूर के घायल होने के दौरान वर्तमान स्थिति में फोटो विडियो बनाया गया था जिसे संबंधित ठेकेदार के द्वारा मोबाइल फोन छीन कर विडियो फुटेज को डिलीट कर दिया गया है । और जब घायल हुए मजदूर को ईलाज करवाने की बात कहने पर अपना पल्ला झाड़ लिया है ।
और जब कार्य को बंद करने बोलने पर गुस्से में आकर काम नहीं रूकेगा कहते हुए वहां से भाग गया है ।