छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

पहले लाखों- करोड़ों फूंक पंचायतों में बनवाया सामुदायिक शौचालय अब ताला लगा बना रहे खंडहर

On: June 11, 2024 11:29 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

____________________________
कोरबा:- जिस तरह से ओपीडी हो चुके ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए खर्च कर सार्वजनिक शौचालय बनवाने के बाद उसे ताला लगा खंडहर होने के लिए जिम्मेदारों ने छोड़ दिया है, इससे यह केवल सरकार के पैसों को फूंकने जैसा ही नजर आ रहा है। नतीजा उपयोग के अभाव में ये शोपीस बन पड़े- पड़े खंडहर में तब्दील होने शुरू हो चुके हैं।जिनके भरोसे जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता लाने का ढिंढोरा पीटा गया था उन्हें ही जिम्मेदारों ने शोपीस बनाकर रख दिया है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ हो चुके गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को प्रसाधन की व्यवस्था सुलभ रुप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराना गया है। योजना के तहत कोरबा जिले के कोरबा, करतला, कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा व पाली ब्लाक के लगभग सभी पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य शौचालय बनवाया गया है जहां अधिकतर जगहों पर ताला ही लटक रहा है।

एक शौचालय बनाने में एक से साढ़े तीन लाख तक खर्च
सामुदायिक शौचालय के लिए राशि निर्माण पंचायत की आबादी के अनुसार जारी की गई है। जिसमें एक लाख रुपए से लेकर साढ़े तीन लाख रुपए तक एक सामुदायिक शौचालय के लिए राशि दी गई थी। इसमें स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और 15वें वित्त तीनों की राशि के अलावा जिला खनिज न्यास निधि मद की राशि भी शामिल है। अधिकांश जगहों पर पंचायत ही निर्माण एजेंसी है और निर्माण हो जाने के बाद सरपंच ही संचालन के लिए जवाबदार है। मगर विडंबना है कि जिन्होंने खुद बनवाया है उन्होंने ही मुंंह फेर लिया।न तो सरपंच- सचिवों को कोई मतलब है और न ही जनपद से लेकर जिला पंचायत और जिला प्रशासन में बैठे अफसरों को।

पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का हाल

जिले के पांचों जनपद अंतर्गत 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है, जो केवल शोपीस बना हुआ है। वहीं कई पंचायत में स्थल चयन में लापरवाही हुई है और गांव से आउटर में शौचालय बनवा दिया गया है। जिसका कोई उपयोग नहीं नजर आ रहा। इसी तरह अनेक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय को अधूरा ही छोड़ दिया है, जो टूटते- फूटते पड़ा है। ऐसे में अगर आंकलन किया जाए तो जिले भर में महज 15 प्रतिशत सामुदायिक शौचालय का सही मायने में उपयोग हो रहा है बांकी के शौचालयों में कहीं ताला लटका तो कहीं आधा- अधूरा तो कहीं अनुपयोगी साबित हो रहे है।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

और पढ़ें

State TV India

Watch: नाइट क्लब के बाहर लड़की की नौटंकी, शराब पीकर किया ड्रामा, पुलिस से भी उलझी, वीडियो वायरल

Korba Breaking: बांकी मोंगरा में मिली युवक की लाश की हुई शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी…जांच में जुटी पुलिस

राजस्व पटवारी संघ कोरबा के सचिव बने गोविंद सिंह कंवर

भाजपा मंडल हरदीबाजार के शक्ति केंद्र रेंकी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई

हरदीबाजार मंडल के अध्यक्ष बने कृष्णा पटेल… कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राज्यपाल रमेन डेका जी से वनवासी कल्याण आश्रम रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर जनजातीय विषयों से संबंधित पुस्तकें भेंट की एवं आश्रम की गतिविधियों से अवगत कराया

Don`t copy text!