Chhattisgarhताज़ा ख़बरदंतेवाड़ा

लौह नगरी किरंदुल में बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ किरंदुल के तत्वाधान में शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन ।

जिज्ञासा देवांगन दंतेवाड़ा– लौह नगरी किरंदुल में बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ किरंदुल के तत्वधान में प्रथम बार “शिक्षा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमें किरंदुल क्षेत्र के सभी विद्यालयों के इस वर्ष 2024 के मेधावी विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। नीट परीक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों आशुतोष शर्मा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर की उपाधि प्राप्त करने वाले नगर के विद्यार्थियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया किया। जिसमें उपस्थित मुख्यमंत्री अतिथि श्री मान राघवेलु सर महाप्रबंधक AM/NS इंडिया लिमिटेड किरंदुल विशिष्ट अतिथिश्री डा. तेज प्रकाश सर सीएसआर प्रमुख AM/NS एवं श्री प्रहलाद कुमार साहु सर थाना प्रभारी किरंदुल की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमें बी आई ओ पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री विश्वास सर एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडेनार क्र.1 एवं 2 के प्राचार्य एवं प्रधान अध्यापक उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजू छालीवाल ने किया। किरंदुल नगर के सभी समाज प्रमुखो को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथि सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!