close
Chhattisgarh

बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का 17 जुलाई को चुनाव तय…निर्वाचित सचिव ने की आधिकारिक घोषणा…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

किरंदुल – बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोसिएशन में चुनावी बिगुल बज चुकी है। निर्वाचित सचिव गौरांग शाहा ने सैकड़ों लोगो की लिखित सहमति के बाद चुनाव की घोषणा की जिसके मुताबिक 17 जून तक चुनाव संपन्न किया जाएगा। सैकडो की संख्या में सदस्य बीटीओए के कार्यालय पहुंच कर चुनाव की मांग की।तानाशाही नही चलेगी बीटीआईए जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

सुपर कमेटी से के.ए पापचन अमरीक सिंह, सुखेन हलधर सहित अन्य पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।पूर्व सचिव गौरांग साहा ने सदस्यों को संबोधित कर चुनाव की तारीख की घोषणा की ।माहौल न बिगड़े इस लिए पुलिस के जवान भी तैनात थे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!