Chhattisgarhकोरिया

कोरिया :- वन विभाग के अड़ियल जिम्मेदार वन समिति अध्यक्ष का भी नही रखा मान, अतिक्रमण हटाने एक महीने से लगाया है अर्जी..

कोरिया वन मंडल अंतर्गत निर्माण कार्यो में एक्टिव नजर आने वाले संबंधित जिम्मेदार वन एवं वन्य प्राणी सहित वन भूमि बचाने में निष्क्रिय नजर आते है। वन्य प्राणियों की मौत,वन भूमि में अतिक्रमण,वृक्षो की अवैध कटाई सब कुछ हो रहा लेकिन विभागीय जिम्मेदार मौन साधना में लिप्त है। निर्माण कार्य आते ही मौन साधना व्रत टूट जाता है। लेकिन अतिक्रमण की शिकायत हो तब भी किसी हरकत में नही आते जिम्मेदार सोनहत वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुलझरिया बांध के पास 15 से 20 एकड़ वन भूमि के छोटे झाड़ के जंगल को साफ कर क्षति पहुचाया । इतना ही नही दबंग अतिक्रमणकारी ने गांव के लोगो उस जमीन पर कदम रखने पर गाली गलौज और बात बात पर तीर धनुष दिखा कर डराता है। जान का खतरा देख अब ग्रामीण निस्तारी के लिए उस बांध की ओर रुख करना छोड़ दिये है। मामले पर वन विभाग को लिखित शिकायत एक महीने पूर्व की गई। आवेदन करता में वन समिति के अध्यक्ष का भी सील और हस्ताक्षर है। लेकिन वाह रे वन विभाग के अड़ियल जिम्मेदार इतना गंभीर मामला पर विभाग के जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने की जहमत नही उठा रहे है। वन समिति के अध्यक्ष की शिकायत को भी दरकिनार कर दे रहे है। आम आदमी की ये क्या सुनते होंगे इस कर्म कांड से अंदाजा लगाया जा सकता है। विभाग का ये अड़ियल रवैया का सीधा दोष कही न कही वर्षों से कोरिया वन मंडल में जमे अधिकारी का है। मास्टर माइंड से पूरा वन मंडल ऑपरेट होने की चर्चा आम है। बरहाल खबर के बाद जिम्मेदार का एक्सन रिएक्शन क्या होगा देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!