ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

अटकी फाइले खोल रही जनपद सीईओ सोनहत के कारनामे का राज,कमीशन के चक्कर मे 4 महीने से अटकाया है फाइल,एक औऱ गंभीर आरोप…

On: March 24, 2025 9:03 AM
Follow Us:
---Advertisement---
कोरिया का सोनहत विकासखण्ड कमीशन खोरी का गढ़ बनता जा रहा है। समय समय पर कमीशन की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारीओ पर आरोप लग रहे है। कड़ी कार्यवाही न होना कही न कही कमीशन खोरी के हौशले बुलंद कर रहा है। जो लगातार सुर्खिया बटोर रही है। सोनहत जनपद सीईओ से जुड़ा एक मामला जिसे एक दिन पूर्व ही प्रकाशित किया गया था । जिसके बाद दूसरा मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उषा फ्लाई एस एवं बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर फर्म का फाइल 4 महीने से सोनहत जनपद सीईओ के टेबल में गोते लगा रहा है। फर्म संचालक का कहना है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत सलगवाकला में आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए मटेरियल सप्लाई किया गया था। वर्ष 2022 – 23 का निर्माण कार्य जो कि 24/10/24 को पूर्ण कर भौतिक सत्यापन सहित फाइल में निर्माण संबंधी समस्त दस्तावेज होने के बाद भी जनपद सीईओ हस्ताक्षर नही कर रहे है। 4 महीने से जनपद सीईओ सोनहत के टेबल में फाइल अटकी पड़ी है। जबकि इस बीच 2 से 3 बार अन्य मटेरियल सप्लायरों का भुकतान हो चुका है। इस बीच आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने का गंभीर आरोप फर्म संचालक ने लगाया है। जिसकी शिकायत भी जिला पंचायत सीईओ से की गई है। लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नही निकल सका है।
सोनहत कमीशन खोरी का गढ़ ताजा मामलो में
1) स्वास्थ्य विभाग के बीडीएम ने प्रोत्साहन राशि का अवैध वसूली जिसका ऑडियो सामने आया । सुर्खिया बनी तो जांच कमेटी बनी
2)सोनहत जनपद सीईओ पर उप सरपंच ने लगाया कमीशन मांगे जाने का आरोप
3) सोनहत जनपद सीईओ पर कमीशन और आर्थिक, मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप फर्म संचालक ने लगाया
जब आका ही कमीशन की मांग करते हो तो पिद्दी काहे पीछे रहेंगे चौथे नम्बर पर है रोजगार सहायक
4) पीएम आवास योजना के तहत बने रहे आवास के सेकेंड क़िस्त के लिए हितग्राही परेशान है। रोजगार सहायक ने कहा 4 हजार दो तो जिओ टेक कर दिलाता हूं । मामला ग्राम पंचायत भैसवार के आश्रित ग्राम बदरा का है।

और भी कई मामले है उसके बाद भी न जाने ऐसे कमीशन खोरी को कहा से कृपा प्राप्त हो रही जो सोनहत क्षेत्र को दागदार बना कर मजबूती से सरकार द्वारा क्षेत्र को दी गई विकास कार्यो  को दिमक की तरह चट कर अपनी जेब गर्म कर रहे है। आवश्यकता है कड़ाई से जांच और कड़ी कार्यवाही की तब जा कर विष्णु देव साय सरकार की जोरो टॉलरेंस नीति सोनहत में लागू हो सकेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Follow On Instagram

Join Now

Subscribe Now

Join Now

Don`t copy text!