STATE TV INDIA कोरिया। जिले के बैकुंठपुर वन मंडल केतकीझरिया बांस वाटिका से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वन विभाग द्वारा वर्षों से संजोकर लगाए गए बांस अब चोरी-छिपे बेचे जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की मिलीभगत से ही बांसों की अवैध बिक्री हो रही है।

जानकारी के अनुसार, लाखों रुपये की लागत से तैयार की गई इस बांस वाटिका का उद्देश्य था कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका का साधन मिल सके। लेकिन अब स्थिति यह है कि रातों-रात बांस गायब हो रहे हैं और सुबह खाली जगह दिखाई देती है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि यही हालात रहे तो आने वाले समय में पूरी बांस वाटिका ही खत्म हो जाएगी। वहीं तैनात चौकीदार ने कहा कि रात में काट लें जाते हैं तो हम क्या कर सकते हैं मामले पर वन विभाग अपनी न कामयाबियों को छुपाने का कसरत कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और बांस चोरी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।