Chhattisgarhकोरबा

शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर बोईदा में बाल कैबिनेट का गठन…

कोरबा/हरदीबाजार – कोरबा जिला के पाली विकास खंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला शांति नगर बोईदा में शिक्षा सप्ताह के अंतिम व सातवां दिन बाल कैबिनेट का गठन, शाला प्रबंधन समिति का परिचय, नेवता भोज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी की अध्यक्षता में बाल कैबिनेट का गठन किया गया। जिसमें समीर कुमार कक्षा पांचवी प्रधानमंत्री, कुमारी दिशा कक्षा पांचवी उप प्रधानमंत्री,कुमारी प्लाक्षी कक्षा चौथी शिक्षा मंत्री,समीर कुमार कक्षा पांचवी अनुशासन मंत्री, इंद्र कुमार कक्षा चौथी स्वास्थ्य मंत्री, नमन कुमार कक्षा पांचवी पर्यावरण मंत्री, खुशबू कुमारी कक्षा पांचवी स्वच्छता मंत्री, कुमारी त्रिशा कक्षा चौथी सांस्कृतिक मंत्री,विवेक कुमार खेल मंत्री, कुमारी वैष्णवी पुस्तकालय मंत्री, पुष्कर कुमार सूचना एवं प्रसारण मंत्री, यश भास्कर को पेय जल मंत्री का जिम्मेदारी दिया गया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी ने बाल कैबिनेट के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दिए।जिससे बच्चों में काफी उत्साह का माहौल है। प्रधान पाठक मनोज चौबे ने बताया कि बाल कैबिनेट के गठन से कक्षा और स्कूल में अनुशासन,स्वच्छता, नियमित उपस्थिति, सामान्य ज्ञान और अध्ययन अध्यापन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।इस अवसर में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी,रामकृष्ण पटेल, प्रधान पाठक मनोज चौबे, शिक्षक संतोष यादव, सुनीता बाई, सूनाबाई पटेल, मनीष पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!