हरदीबाजार – ग्राम पंचायत बोईदा के पूर्व पंच व समाज़ सेवक लंबोदर कंवर के द्वारा बरसात में बुजुर्गों को ध्यान में देखतें हुए रेन कोट,छाता, कंबल,गमछा को घर पहुँच कर खुद हाल चाल जान कर घर की गरीबी को देखते हुए वितरण कर रहे हैं। उसके साथ नंदू पटेल,मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजर कोरबा के संयम सेवक द्वारिका यादव उपस्थित होकर वितरण कर रहे हैं।
बोईदा में बुजुर्गों का बरसात में सम्मान कर रहे हैं पूर्व पंच

On: August 23, 2024 11:39 AM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---