Chhattisgarhकोरबा
बोईदा में बुजुर्गों का बरसात में सम्मान कर रहे हैं पूर्व पंच
WhatsApp Group Join Now
हरदीबाजार – ग्राम पंचायत बोईदा के पूर्व पंच व समाज़ सेवक लंबोदर कंवर के द्वारा बरसात में बुजुर्गों को ध्यान में देखतें हुए रेन कोट,छाता, कंबल,गमछा को घर पहुँच कर खुद हाल चाल जान कर घर की गरीबी को देखते हुए वितरण कर रहे हैं। उसके साथ नंदू पटेल,मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजर कोरबा के संयम सेवक द्वारिका यादव उपस्थित होकर वितरण कर रहे हैं।