Chhattisgarhकोरिया
किसानों को किया गया निशुल्क जीरा फूल धान बीज किसानों के चेहरे खिले…
WhatsApp Group Join Now
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत कटगोड़ी मुख्यालय में परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत किसानों को जीरा फूल धान बीज का वितरण किया गया । क्षेत्र के जिम्मेदार आरएईओ ने कहा है । अच्छी फसल पैदावार के लिए किसानों को हर संभव विभाग मदत के लिए खड़े है। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामप्रताप मारवी, जनपद सदस्य सिवकुमारी जनपद सदस्य कृष्णा रजवाड़े सरपंच कटगोडी सरपंच दामुज नवरत्न पांडे संदीप साहू मनोज त्रिपाठी सरपंच बसेर एवम अन्य जनप्रतिनिधि के समक्ष वितरण किया गया