close
Chhattisgarhकोरिया

शव वाहन में डेथ बॉडी को सुला कर नही बैठा कर ले जाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत सोनहत ने हॉस्पिटल प्रबंधन को सौपीं..

शव वाहन खरीदी घोटाला, गुपचुप तरिके से पंचायत ने 6 लाख खर्च कर खरीदा 6 साल पुराना वाहन

सोनहत/कोरिया –  ताजा मामला ग्राम पंचायत सोनहत के द्वारा शव वाहन खरीदी का है जहां पंचायत के द्वारा क्रय नियमों की अनदेखी कर मनमाने तरिके से छः लाख की भारी भरकम राशि खर्च कर पांच साल आठ माह पुराना वाहन इको स्टार (मारुती सुजुकी ) खरीद कर अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया जबकि उक्त वाहन की आज के बाजार भाव में अधिकतम कीमत 6 लाख रूपये है जाहिर है आधी कीमत पर खरीदी कर आधी राशि जिम्मेदारों के द्वारा हजम कर ली गई। हाजमोला की टेबलेट भी वाहन के रूप में आस पास से नही बल्कि रायगढ़ से मंगाई गई ।

वाहन में शव ले जाने की व्यवस्था नहीं 
पंचायत द्वारा अस्पताल प्रबंधन को प्रदान किए गए वाहन में शव को ले जाने जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है स्ट्रेचर भी नहीं लगाया गया है वाहन में पीछे बैठने हेतु सिर्फ सीट उपलब्ध है जैसा कि हम सवारी गाड़ियों में होता है ऐसा लगता है कि मृत्यु के बाद शव को सीट में बैठाकर ले जाया जाएगा बहरहाल इस मामले की सूचना हमारे द्वारा जिले के आला अधिकारियों को दे दी गई है अब देखना है इस मामले पर क्या जांच होती है और भ्रष्टाचारियों पर किस तरह की कार्यवाही होती है

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!