close
कोरबा

हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही,1किलो गाँजा के साथ 2 आरोपी गिरफ़्तार…

अवैध कारोबार पर कोरबा पुलिस की कार्यवाही जारी

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

State TV India/कोरबा – पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में थाना हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों/गांजा, अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में दिनांक 02.06.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम उतरदा निवासी नंद कुमार राठौर अपने घर में अपने साथी सैय्यद मोहसीन निवासी बिलासपुर के साथ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए पुड़िया बना रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान नंद कुमार राठौर पिता बली राम राठौर निवासी उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा अपने घर के पीछे वाला कमरा में अपने साथी सैय्यद मोहसीन पिता महताब अली उम्र 24 वर्ष निवासी कुकदा थाना सीपत जिला बिलासपुर के साथ गांजा रखकर गांजा पुड़िया बनाते हुए मिले दोनों आरोपियों के संयुक्त कब्ज़ा से 01 किलो 100 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रिक तौल मशीन, 100 नग ज़िप पन्नी मिला जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी गण को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!