कोरबा/हरदीबाजार – जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोईदा द्वारा सराईपाली में स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डॉ.सीमा पाटले द्वारा किया गया।
शिविर में मौसमी बीमारियों के कारण,लक्षण, उपचार एवं रोकथाम संबंधित विषय पर पाम्पलेट का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामवासियों को वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान श्रीधर सिंह, किशुन मरावी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।