छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

स्वास्थ सेवाओं में हुई लापरवाही तो नपेंगे जिम्मेदार – विधायक भईया लाल राजवाड़े 

On: June 13, 2024 3:13 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

प्रसव और सामान्य बीमारी के मरीजों को रेफर करने की आदत से बाज आए जिला अस्पताल प्रबंधन

कोरिया बैकुंठपुर – जिला अस्पताल बैकुंठपुर की बिगड़ी स्वास्थ ब्यवस्थाओ को लेकर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बैकुंठपुर के वर्तमान विधायक भईया लाल राजवाड़े ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है की जिस प्रकार हर रोज कभी प्रसव में लापरवाही तो इलाज नहीं करने के डर से अन्यत्र रेफर करने सहित सामान्य बीमारी के मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायत मिल रही है और जिले वासियों को स्वास्थ सेवाएं मिलने में दिक्कत हो रही है उसे स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार कान खोलकर सुनलें और व्यवस्था सुधार लेवें वरना जिस तरह प्रसव और अन्य साधारण मरीज परेशान हो रहे हैं और बाहर रेफर किए जा रहे हैं । मै ऐसे लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को उनकी सही जगह भेज दूंगा । अवगत करा दें की श्री राजवाड़े अपनी आज तक के राजनीतिक जीवन में उनका सबसे ज्यादा ध्यान लोगों की स्वास्थ व्यवस्था को लेकर काफी सजग रहा है। विधायक भईया लाल राजवाड़े जिले से लेकर राजधानी तक अपनी इसी सेवा भाव के लिए ईलाज वाले बाबा के नाम से जाने जाते रहे हैं। श्री राजवाड़े लोगों के स्वास्थ के प्रति शुरू से गंभीर रहे हैं। गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को बड़े बड़े अस्पतालों तक पहुंचाकर उन्हें ईलाज मुहैया करवाने का कार्य करते रहे तो दूसरी तरफ आधी रात जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी निगरानी में गर्भवती बहनों का प्रसव कराने जैसी सेवा करते रहे । वर्तमान में बैकुंठपुर जिला अस्पताल से आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ व्यवस्था में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली बात को दोहराते हुए कहा की मुझे समूचे जिले में स्वास्थ विभाग से संबंधित कोई भी लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए मै लोगों के स्वास्थ के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा । उन्होंने कहा की कई वर्षों से जिला अस्पताल के विभिन्न पदों पर बैठे लोग भी अपनी आदत सुधार लें और जिम्मेदारी अनुसार कार्यों का निर्वहन करें वरना उन्हें भी उनकी सही जगह लगाने में विलंब नही करूंगा साथ ही उन्होंने कहा की कोरिया जिले में सिर्फ और सिर्फ ईमानदारी से काम करने वाले ही रहेंगे नेतागिरी के बल पर कुर्सी तोड़ने वाले नही । विधायक राजवाड़े ने

आगामी बरसात के दौरान सर्पदंश की घटनाओं के लिए सभी उप स्वास्थ केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में त्वरित ईलाज और एंटी स्नैक वेनम की तैयारी दुरुस्त करने स्वास्थ विभाग को अवगत कराया ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!