Chhattisgarhकोरिया
खबर का असर बस स्टैंड सेवा बहाल सुबह ही स्टेट टीव्ही इंडिया ने प्रकाशित किया था खबर
स्टेट टीव्ही इंडिया ने आज सुबह ही खबर प्रसारित किया कि सोनहत बस स्टैंड परिसर में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन 6 दिसम्बर को किया गया था उसके बाद लगाए गए टेंट के पाइप दो दिन आज तीसरे दिन तक नही हटाये गए जिससे यात्री बसे सड़क किनारे ही खड़ी हो रही थी ।
खबर के बाद जागे जिम्मेदारों ने लोहे के पाइप को हटवा औऱ बस स्टैंड परिसर खाली करवा कर फिर से सेवा बहाल की
यह थी खबर
एक दिवसीय समाधान शिविर, दो दिन से स्थल बना हुआ है सिर दर्द,बस स्टैंड की सुविधा बहाल नही?
कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के सोनहत खण्ड मुख्यालय के नवीन बस स्टैंड परिसर पर जिला स्तरीय समस्या समाधान शिविर का आयोजन 6 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ उसके बाद आज 9 दिसंबर है । शिविर के 2 दिन बाद भी बस स्टैंड परिसर खाली नही हुआ है। लगाए गए टेंट के लोहे पाइप आज भी परिसर में खड़े है जिसके कारण बस सड़क किनारे ही खड़ी हो रही है । जो अनचाही दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। जिम्मेदार का ये रवैया समझ से परे है।