अग्रिम जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा, लेन देन कर नाबालिक की सगाई फिर विदाई की थी तैयारी,महिला एवं बाल विकास, पुलिस की संयुक्त टीम ने रूकवाई सगाई…

कोरिया जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र के कटघोरी ग्राम पंचायत सुंदरपुर में नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी की जा रही थी। लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस सगाई को रोक दिया। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी मध्यप्रदेश के ग्वालियर के लड़के से तय की गई थी। सूचना मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया।
गुरुवार की शाम को महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना मिली कि सुंदरपुर गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है। जैसे ही टीम को यह जानकारी मिली, तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां पहले से ही लड़के पक्ष के लोग मौजूद थे और सगाई की रस्में निभाई जा रही थीं। अधिकारियों ने तत्काल कार्यक्रम को रोक दिया और परिजनों को समझाइश देते हुए विधि संगत कार्रवाई की चेतावनी दी।
आशीष गुप्ता, अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया की हमें सूचना मिली कि सुंदरपुर में नाबालिग लड़की की शादी हो रही है। तुरंत हमारी टीम वहां पहुंची और शादी को रुकवाया। मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है और लड़की व उसके परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति (CWC) में प्रस्तुत किया जाएगा। प्राथमिक जांच में पैसों के लेन-देन की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जाएगी।